चक्रधरपुर, अप्रैल 14 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा के गोलमुंडा गांव में शनिवार दोपहर को 16 प्रहर हरि संकीर्तन नाम यज्ञ का शुभारंभ हुआ। हरि नाम के उदघोष से पूरा गांव भक्तिमय हो उठा। हरि संकीर्तन के पूर्व गांव के समीप नदी से कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। गांव के हरि मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के दौरान पूजारी के द्वारा हरि नाम का उदघोष करते हुए हरि नाम यज्ञ का शुभारंभ किया। हरि संकीर्तन नाम जाप को लेकर राज्य के अलावा पश्चिम बंगाल राज्य से सात हरि संकीर्तन मंडली के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कलाकार 16 प्रहर तक अखंड हरि नाम का जाप करेंगे। मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...