सीतापुर, फरवरी 24 -- सिधौली, संवाददाता। सामाजिक सद्भाव के मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत संत रविदास की जयंती पर शनिवार को गाजे-बाजे के संग शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में विभिन्न मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। जयंती को लेकर शनिवार की सुबह रविदास के अनुयायी सुबह से ही ट्रैक्टर ट्रालियों, मोटर साइकिल और साइकिलों से भारी संख्या में आने लगे थे। दोपहर में भारी जन सैलाब के साथ हजारों की संख्या में बच्चे, युवा, महिलाएं, पुरुष, बौद्ध भिक्षु, कबीरपंथी व रविदास पंथी बड़े उत्साह के साथ इकटठा हुए। तत्पश्चात रविदास मंदिर महमूदाबाद चौराहे से शोभा यात्रा पंचायती रविदास मंदिर से शुरु होकर तहसील चौराहा, बस स्टाप, पड़ाव मैदान, आम्बेडकर पार्क, विसवॉ चौराहा, डाक बगला और तहसील रोड होते हुए पुनः रविदास मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा में संत रविदास के जीवन प...