सुल्तानपुर, अप्रैल 1 -- सुलतानपुर, संवाददाता जनपद में गर्मी की शुरुआत होते ही बिजली कटौती शुरु हो गई है। जिससे उपभोक्ताओं को कई घंटे बगैर बिजली के रहना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली सप्लाई देने के लिए तार की जगह बंच केबल बदलने व ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया गया, लेकिन उपकेन्द्रों की क्षमता में बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई है। जनपद में उपभोक्ताओं की संख्या में हर साल बढ़ोत्तरी हो रही है। जिससे मौजूदा समय में उपभोक्ताओं की संख्या चार लाख 24 हजार पहुंच गई है। उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने के लिए कुल उपकेन्द्रों की संख्या 44 है। जिसके माध्यम से बिजली सप्लाई की जाती है। गर्मी में उपभोक्ताओं को लाइन फाल्ट की समस्या कम करने व रोस्टर के अनुसार बिजली मुहैया कराने के लिए पुराने तारों की जगह बंच केबिल लगाने का काम किया जा रहा है। ग्रा...