प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। प्रयागराज में भीषण गर्मी के कहर का अंदाजा तेजी से बढ़ रही बिजली मांग से लगाया जा सकता है। एक महीने के भीतर बिजली का लोड दोगुना से भी अधिक बढ़ गया है। शुक्रवार को यह 500 मेगावाट तक पहुंच गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में अंधाधुंध कूलर, एसी और पंखा चलाने की वजह से बिजली की मांग बढ़ी है। 26 मार्च को जनपद में बिजली का लोड 200 मेगावाट आंका गया था। जो धीरे-धीरे बढ़ता गया। 20 अप्रैल तक यह 400 मेगावाट तो 26 अप्रैल को 500 मेगावाट तक पहुंच गया। जो पिछले वर्ष मई-जून में चल रही बिजली की डिमांड के बराबर है। बिजली विभाग में ट्रांसमिशन के एक्सईएन रवींद्र पाल ने बताया कि अगर तापमान में और इजाफा हुआ तो बिजली की मांग में भी तेजी से वृद्धि होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...