गया, फरवरी 12 -- गया में वित्तीय वर्ष 23-24 में 23 लाख लीटर नीरा का उत्पादनगया के कई प्रखंडों में नीरा से बन रहे कई प्रकार के उत्पाद ताड़ और खजूर के पत्तों से भी उपयोगी उत्पाद हो रहे तैयार - अच्छी पहल गया। प्रधान संवाददाता गया में नीरा उत्पादन पर खास जोर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले में 23 लाख लीटर से ज्यादा नीरा का उत्पादन किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने बताया कि 92 नीरा उत्पादक समूहों से 2754 अधिक जीविका दीदियों के माध्यम से नीरा और उससे जुड़े उत्पादों की बिक्री की जा रही है। नीरा से गुड़ और मिठाई बनाने के लिए बराचट्टी, बोधगया, नीमचक बथानी, मानपुर वजीरगंज और टनकुप्पा में महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। ताड़ और खजूर के पेड़ों से प्राप्त पत्तों से उपयोगी उत्पादों के निर्माण का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा ह...