हरदोई, फरवरी 20 -- कस्बे के नए मोहल्ला भगवन्तपुर और आजाद नगर को जाने वाली सड़क पर नाली का गंदा पानी भरने से राहगीरों को समस्या हो रही है। शिकायत के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नही उठा रहे है। नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र की सड़क जो दो मोहल्लों के लोगों के लिए आवागमन का साधन है। इस सड़क पर नालियों की सफाई और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही होने का खामियाजा स्थानीय निवासी झेल रहे है। सड़क पर भर रहे पानी के कारण लोगों को निकलने में दिक्कत होती है, साथ ही मच्छर भी पनप रहे है। दिलासा राम गुप्ता के मकान के आगे नाली का पानी सड़क पर भरने से सबसे ज्यादा दिक्कत पैदल निकलने वालों को होती है। यह सड़क आजाद नगर मोहल्ला में शामिल हुए गांव सांडी खेड़ा तक जाती है। नगर का हिस्सा बनने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि विकास का...