लखनऊ, अप्रैल 9 -- आये दिन खनन को लेकर हो रहा है बवाल निगोहां, संवाददाता। मदाखेड़ा गांव में पिछले कई दिनों से चल रहे खनन का ग्रामीणों ने विरोध कर खनन करने वाले लोगों और डंपरों को भगा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जहां खनन हो रहा था वहां उनका पट्टा था। बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों ने शांत कराया। राजस्व टीम की निशानदेही के बाद ही खनन शुरू होने का भरोसा दिए जाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीण और महिलाओं ने मदाखेड़ा गांव के बाहर हो रहे खनन करने वालों को घेर लिया। ग्रामीणों ने खनन करने वालों से अनुमति के कागज दिखाने को कहा। वह अनुमित के कागज नहीं दिखा सके। इसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीण और उग्र हो गए। इसके बाद खनन करने वाले डंपरों के साथ भाग नि...