बस्ती, फरवरी 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शुक्रवार को सभी 122 केंद्र व्यवस्थापकों को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में ट्रेनिंग दी गई। इसमें परीक्षा से जुड़ी सभी बारीकियों से उन्हें रूबरू कराया गया। डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जाएगा। बेहतर होगा कि कक्ष निरीक्षक भी स्कूल में मोबाइल लेकर न आएं और अगर आते हैं तो सभी मोबाइल फोन को जमा कराकर किसी सुरक्षित स्थान पर परीक्षा समाप्त होने तक रखने की व्यवस्था बना लें। इसके लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगा दें। परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जाएगी। किसी स्तर पर लापरवाही की गुंजाइश नहीं है।डीआईओएस ने केन्द्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी पर तैनात कक्ष नि...