औरंगाबाद, फरवरी 19 -- दाउदनगर,संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में कृषि बिजली कनेक्शन के ​लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी की ओर से शिविर लगाया गया। शिविर में नए कनेक्शन के लिए सोमवार को मात्र दो लोग आवेदन करने पहुंचे, जिनका आवेदन विभाग के कर्मियों द्वारा लिया गया। बताया गया कि नये कनेक्शन के लिये आधार कार्ड, जमीन का रसीद के साथ एक फोटो लाना आवश्यक है। अपनी जमीन नहीं रहने की स्थिति में एफिडेविट लगा कर आवेदन करना है। आवेदनकर्ताओं को जल्द से जल्द कनेक्शन दिया जाएगा। इसका आश्वासन शिविर में मौजूद विभाग के लोगों ने दिया। कनीय अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि अब कृषि कनेक्शन के लिए भागदौड़ करने की जरुरत नहीं है। शिविर में जूनियर लाइन मैन गौतम कुमार एवं मानव बल राजू मिश्रा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...