विकासनगर, फरवरी 10 -- हरबर्टपुर स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसके तहत आर्ट एंड क्राफ्ट, स्टोन पेंटिंग, बॉटल पेंटिंग, फैब्रिक पेटिंग, फुलकारी, मधुबनी, पिछवाई, चित्रकला, मंडेला पेटिंग का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही कला प्रदर्शनी में भारतीय गांवों मनमोहक और सजीव चित्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें काल्पनिक गांव सेपीवाला के माध्यम से प्राचीन संस्कृति और परंपराओं को विभिन्न गतिविधियों द्वारा दर्शाया। इनमें चक्की में गेहूं पीसना, चूल्हे में रोटी बनाना, कुएं से पानी निकालना, सिलबट्टे पर चटनी पीसना, चौपाल पर एक साथ बैठकर अपने विचार साझा करना प्रमुख रहे। मुख्य प्रांगण में रंगोली बनाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...