हरिद्वार, फरवरी 21 -- सिडकुल की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी से मारपीट कर नगदी छीन ली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसओ मनोहर भंडारी के मुताबिक फ्रेंड्स कॉलोनी रावली महदूद निवासी पुनीत कुमार पुत्र महेंद्र कुमार ने शिकायत कर बताया कि वह रात में कंपनी से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। फ्रेंड्स कॉलोनी के पास पहुंचते ही चार युवक आ धमके। आरोप है कि चारों ने पहले फोन छीना, कर्मचारी ने विरोध किया तो मारपीट कर उसकी जेब से 9750 रुपये की नगदी भी छीन ली। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी छोटू, मोनू, संजू व राकेश निवासी रावली महदूद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...