नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- Bihar Board 10th Topper: बिहार के बीएसईबी ने 31 मार्च को मैट्रिक के नतीजे जारी किए। घोषणा के बाद, समस्तीपुर के आदर्श कुमार ने बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की टॉपर की लिस्ट में दूसरी रैंक हासिल की है। बोर्ड की जारी लिस्ट के अनुसार, आदर्श कुमार को 500 में से 488 अंक मिले हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में, कैसे की थी तैयारी। समस्तीपुर जिले के दमदमा गांव के रहने वाले आदर्श कुमार कड़ी मेहनत के माध्यम से बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके पिता रामनाम महतो एक मजदूर हैं, जबकि उनकी मां नीलम देवी एक हाउस वाइफ हैं। पिता की कमाई से ही आदर्श के घर का खर्चा चलता है। बता दें, गरीब परिस्थिति के बावजूद भी आदर्श कुमार ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 10वीं बोर्ड की टॉपर की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है...