औरंगाबाद, अप्रैल 9 -- औरंगाबाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान धीरे-धीरे जोर पकड़ रहा है। आगामी 19 अप्रैल को मतदान होना है और उससे पहले राजनीतिक दलों के द्वारा प्रचार अभियान के लिए गाड़ियों को रवाना किया जा रहा है। इसमें पदाधिकारी और कार्यकर्ता घूम रहे हैं। कलेक्ट्रेट में चुनाव में लगाई जाने वाली गाड़ियों और सभा की अनुमति के लिए अलग से कोषांग की व्यवस्था की गई है जहां से अनुमति प्रदान की जा रही है। भाजपा ने अभी तक 50 से अधिक गाड़ियों के लिए अनुमति ली है। इसमें स्कॉर्पियो गाड़ियों की संख्या ज्यादा है। इसी तरह राजद ने अभी तक 20 से अधिक गाड़ियों के परिचालन की अनुमति ली है।  इन गाड़ियों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में किया जा रहा है। कुल मिलाकर सौ से अधिक गाड़ियों की अनुमति ली जा चुकी है। इसमें कई अन्य दल और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं। औरंगा...