औरंगाबाद, फरवरी 19 -- दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम आफताब आलम ने एक मामले में ओबरा थानाध्यक्ष और केस के अनुसंधानकर्ता (आईओ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताया गया कि ओबरा थाना कांड संख्या 52/24 में गिरफ्तार आरोपित धनेश पासवान के मामले में एसडीजेएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ओबरा पुलिस द्वारा जो गिरफ्तारी मेमो न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, उसमें व्हाइटनर का प्रयोग कर लिखावट में छेड़छाड़ किए जाने का मामला पाया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता से कारण पूछा गया है और इसकी सूचना औरंगाबाद एसपी को दी गई है। बताया गया कि ओबरा थाना कांड संख्या 52/ 24 में गिरफ्तार धनेश पासवान को 17 फरवरी की शाम पांच बजे एसडीजेएम न्यायालय में पुलिस द्वारा लाया गया था। धनेश पासवान ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि 16 फरवरी क...