जमशेदपुर, फरवरी 23 -- रेलवे के प्रतिभावान कर्मचारी गरीब और अभिवंचित वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे। इसका निर्णय गुरुवार को रेलवे इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की कैरेज कॉलोनी में आयोजित विशेष बैठक में लिया गया। अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रमुख मनोज मिश्रा ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से कैरेज कॉलोनी में निःशुल्क कोचिंग क्लास की शुरुआत की जाएगी।गरीब परिवार के बच्चों के साथ रेलवे कर्मचारियों के बच्चे भी इसका लाभ उठा सकेंगे। मिश्रा ने बताया कि मार्च से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक विशेष योजना के तहत एसोसिएशन के माध्यम से शुगर और ब्लड प्रेशर से जुड़े मरीजों के लिए हर सप्ताह एक दिनी निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने इन कार्यक्रमों में सेवा दान करने हेतु रेलवे कर्मचारियों से अपील की है। बैठक में महासचिव बुद्धद...