गया, फरवरी 12 -- लोकसभा चुनावों की आहट के बीच शेरघाटी की एसडीओ सारा अशरफ ने शेरघाटी प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड के तमाम बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) के साथ बैठक की है। स्थानीय एसडीओ शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र की निर्वाची पदाधिकारी भी हैं। बैठक में मौजूद स्थानीय बीडीओ और सहायक निर्वाची पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने सोमवार को बताया कि बैठक में तमाम 113 बीएलओ और पंचायत स्तर पर तैनात बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित तमाम बीएलओ को दिव्यांग मतदाताओं की पहचान कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हों। इसके अलावा 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के ऐसे मतदाताओं को भी चिंहित करने को कहा गया है, जिनका नाम किसी कारण से वोटर लिस्ट में शामिल नहीं हुआ हो। करीब घंटे भर तक चली इस बैठक में चुनाव से जुड़े अन्य कार्यों पर भी चर्चा...