देवरिया, अप्रैल 6 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम।गांधी चौक पर भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग राजेश रौनियार का आमरण अनशन शुक्रवार को एसडीएम गिरीश कुमार झा व सीओ दीपक शुक्ल के आश्वासन पर समाप्त हो गया। अधिकारियों ने जूस पिलाकर आंदोलन को समाप्त कराया। राजेश रौनियार ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसके साथ मारपीट की घटना हुई थी। इस मामले में न्याय के लिए 21 अगस्त 2023 को गांधी चौक पर आमरण अनशन पर बैठा था तो एक दिन बाद 22 अगस्त को सीओ सलेमपुर ने दो माह के अंदर मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने व मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया था। लेकिन आज तक न्याय नहीं मिल सका था। उल्टे उसके ऊपर ही का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है, जबकि वह बिना वैसाखी के चलने में भी असमर्थ हैं। कई बार सीओ साहब के पास जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रहा था अंत में गुरुवार से गांधीव...