प्रयागराज, अप्रैल 27 -- प्रयागराज। एसआरएन में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 बेड का नवीन ट्रामा सेंटर का निर्माण बनेगा। ट्रामा सेंटर के निर्माण, संसाधन, उपकरण और कार्य व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट को जल्द ही भारत सरकार को प्रेषित कर दी जाएगी। एसआरएन असपताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि 100 बेड के ट्रामा सेंटर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।ट्रामा सेंटर के लिए बेहतर स्थान की तलाश टीम की ओर से किया जा रहा है। ज्यादा संभावना है कि वर्तमान ट्रामा सेंटर के सामने स्थित खाली स्थान पर किया जाएगा। इस बावत भारत सरकार की ओर से प्रस्ताव मांगा गया था। आचार संहिता समाप्त होते हुए निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...