प्रयागराज, फरवरी 23 -- प्रयागराज। एमएनएनआईटी ने 2024 प्लेसमेंट बैच में 1000 से अधिक छात्रों को प्लेसमेंट में नौकरी मिली है। संस्थान के 20 छात्रों को 63.7 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर प्लेसमेंट मिला है। संस्थान के निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। कंप्यूटर साइन्स इंजीनियरिंग के छात्रों ने 27.95 लाख सालाना के औसत पैकेज जिसमें उच्चतम 63.7 लाख सालाना का पैकेज हासिल किया। इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों का औसत पैकेज 23.2 लाख सालाना रहा, जिसमें एक उच्चतम 63.7 लाख सालाना भी शामिल है। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों का 20.31 लाख सालाना औसत पैकेज रहा, जिसमें उच्चतम पैकेज 63,7 लाख का है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों ने 19,55 लाख सालाना का औसत पैकेज हासिल किया, जिसमें उच...