गया, फरवरी 10 -- एनीमिया से बचाव के लिए सप्ताह में आयरन की एक गोली बच्चे जरूर ले। इसके अलावे चना, गुड़, मुंगफली, सोयाबीन, पालक, बथुआ साग, मछली, अंडा, दूध, फल, चुकंदर, गाजर आदि का सेवन करने से भी एनीमिया से बचा जा सकता है। उक्त बाते शनिवार को एपी कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल में डा. अनुपम कुमार चौरसिया ने कहा। उन्होने कुपोषण और अनियमित आहार की महत्ता पर बात की व खान-पान पर जोर दिया। डॉ. रूबी कुमारी ने बताया कि कैंसर से देश में कई जाने जा रही हैं, अब एचपीवी कैंसर की बीमारी के खिलाफ सर्वावैक नामक वैक्सीन उपलब्ध है, जो 10 से 25 वर्ष की आयु के स्त्री व पुरुष दोनों के लिए है। जितनी जल्द वैक्सीन लगे, उतना अच्छा। केंद्र सरकार ने भी कैंसर वैक्सीनेशन पर जोर दिया है । भारत विकास परिषद् की गायत्री शाखा ने महिला एवं बाल विकास प्रकल्प के तहत 10 से 12 फरव...