अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- अल्मोड़ा। बारिश नहीं होने का असर नगर में पेयजल आपूर्ति करने वाली एकमात्र कोसी नदी पर दिखाई देने लगा है। हालत यह हैं कि एक माह में ही कोसी का जलस्तर 44 क्यूसेक घट गया है। इससे आने वाले दिनों में पेयजल संकट के संकेत मिलने शुरू हो गए हैं। कोसी नदी से पपिंग कर अल्मोड़ा नगर समेत आसपास के दर्जनों ग्राम पंचायतों में पेयजल आपूर्ति की जाती है। लोगों के लिए पेयजल आपूर्ति का एकमात्र साधन कोसी नदी ही है। अब कोसी में भी गर्मी का असर दिखाई देने लगा है। बारिश नहीं होने से कोसी का जलस्तर तेजी से घट रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...