जोशीमठ देहरादून, अप्रैल 28 -- भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित नीती घाटी के द्रोणागिरी गांव में बर्फबारी और बर्फीली हवाओं के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। कुछ मकानों की छतें तक उड़ गई हैं। वहीं देहरादून में भी शनिवार शाम को आंधी के कारण कई जगह पेड़ और होर्डिंग सड़क पर गिर गए। उत्तराखंड मौसम में बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड में शनिवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। कहीं ओले भी गिरी। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं आंधी चलने से नुकसान भी पहुंचा है। शुक्रवार देर शाम और शनिवार को चमोली जिले के द्रोणागिरी गांव में बर्फबारी हुई। कागा के प्रधान पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि गांव के 6-7 मकानों को काफी क्षति हुई है। ...