बरेली, फरवरी 20 -- एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ)ने नशीली दवाओं का बड़ी तादात में जखीरा बरामद किया गया है। नशीली दवा का कारोबार करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक के ठिकानों पर सोमवार देर रात तक एएनटीएफ की टीमें छापेमारी कर रही थीं। इस दौरान एक ट्रक से ज्यादा नशीली दवाएं बरामद होने की बात कही जा रही है।किला क्षेत्र में मुन्ने नाम का मेडिकल स्टोर संचालक लंबे समय से फेंसेडिल और कोरेक्स समेत खांसी की अन्य नशीली दवाओं व नशीले इंजेक्शन का धंधा संचालित कर रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर एएनटीएफ की टीम उसके पीछे लग गई। पुख्ता सबूत जुटाने के बाद सीओ एएनटीएफ प्रतिमा सिंह और इंचार्ज विकास यादव की टीम ने सोमवार शाम को किला पुलिस के साथ मुन्ने के मेडिकल स्टोर पर छापा मार दिया। तलाशी के दौरान वहां से बड़ी तादात में नशीले कफ सीरप बरामद हुए। दवा व्यापार...