हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारी संघ ने संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को हल्द्वानी में विभिन्न विभागों में कार्य बहिष्कार किया। करीब 80 फीसदी उपनल कर्मचारियों ने काम नहीं किया। हालांकि, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मानवीय पहलुओं को देखते हुए कार्य किया।संगठन के प्रदेश सलाहकार मनोज जोशी ने बताया कि वनभूलपुरा में बवाल के बाद शहर की स्थिति को देखते हुए नैनीताल जिले में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रद कर दिया गया। बिजली, खाद्य, रेशम, डेयरी, राज्य कर, आईटीआई, वन विभाग समेत अन्य विभागों में कार्यरत उपनल कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर रहे। उच्च शिक्षा में इस समय मुख्य परीक्षाएं चल रही हैं, इसके अलावा शहर के हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की आवश्यकता पड़ सकत...