देहरादून, मार्च 29 -- उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए उत्तराखंड से 70 हजार से अधिक सुझाव मिले हैं। इनमें से 40 फीसदी केंद्र सरकार, जबकि 60 फीसदी सुझाव राज्य सरकार से जुड़े हुए हैं।भाजपा संकल्प पत्र समिति की बैठक गुरुवार को रिस्पना पुल के समीप भाजपा के चुनावी मीडिया सेंटर में आयोजित हुई। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बनी इस समिति ने पूरे राज्य से आए सुझावों पर चर्चा की। राज्य और केंद्र से जुड़े सुझावों को अलग-अलग किया, ताकि इन्हें समाहित किया जा सके। इस बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि भाजपा ने 15 फरवरी को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संकल्प पत्र के लिए सुझाव पेटिका भेजी थी। उन्होंने बताया कि एक महीने में सभी ...