गया, अप्रैल 1 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शारीरिक शिक्षा विभाग का 47 सदस्यीय दल पांच-दिवसीय एडवेंचर कैंप में भाग लेने उत्तराखंड पहुंचा। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने दल को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह और वित्त अधिकारी रश्मी त्रिपाठी मौजूद थीं। गया से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर उतरते ही दल में शामिल 43 छात्रों और 4 प्राध्यापकों में एडवेंचर को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। दल ने उत्तराखंड के सात ताल को शैक्षिक पाठ्यक्रम से संबंधित एडवेंचर कैंप के लिए बेस बनाया है। दल के नेतृत्वकर्ता सह- प्राध्यापक डा. आशीष सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय कैंप मे विभिन्न प्रकार के खेल, एडवेंचर एक्टिविटी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाया जाएगा। विभाग अध्यक्ष डा. उषा तिवारी ने बताया कि...