लखनऊ, फरवरी 12 -- इस हफ्ते से लखनऊ के लोगों को मिलने लगेगा भारत चावल लखनऊ। संवाददाता महंगाई पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सस्ती दरों पर 'भारत चावल की बिक्री लखनऊ में इसी हफ्ते से शुरू हो जाएगी। आम लोगों को यह चावल 29 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगा। भारत चावल की बिक्री भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) की मोबाइल वैन के अलावा आम लोगों के लिए यह चावल रिलायंस स्मार्ट बाजार व स्मार्ट प्वाइंट पर भी उपलब्ध होगा। यह जानकारी नेफेड के स्टेट हेड रोहित जैमन ने दी। उन्होंने बताया कि भारत ब्रांड चावल परिवार के अनुकूल पांच किलो और 10 किलो बैग में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 29 रुपए किलो की दर से होगी। उन्होंने बताया रिलायंस स्मार्ट बाजार और स्मार्ट प्वाइंट पर भी भारत चावल संभवता इसी हफ्ते से उपलब्ध हो जाएगा। इसके साथ ही रियायती दरों पर भारत...