नई दिल्ली, फरवरी 11 -- मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) के मालिकों के लिए कंपनी एक रिकॉल जारी किया है। जी हां, संयुक्त राज्य अमेरिका में मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने 2019 और 2022 के बीच तैयार हुए GLC मॉडलों को वापस बुलाने की घोषणा की है। इस रिकॉल में 15,502 मॉडल शामिल हैं। यह रिकॉल कंपनी ने एक इंटरनल चेकिंग के बाद जारी किया है, जिसमें इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट फॉर हाईवे सेफ्टी (IIHS) ने पाया कि कार के हेडलाइट्स में कुछ दिक्कत है। आइए जरा विस्तार से इस रिकॉल की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- स्कोडा ने किया बड़ा ऐलान, इस दिन होगा कंपनी का मेगा इवेंट; लॉन्च हो सकती है नई EV और SUV रिकॉल में कौन-कौन से मॉडल?  IIHS (Insurance Institute for Highway Safety) अपने टेस्टिंग प्रोटोकॉल में विभिन्न मॉडलों में हेडलाइट प्रदर्शन की जांच करता है। IIHS ने 2...