बरेली, फरवरी 20 -- पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर मंडल पीलीभीत-शाहजहांपुर सेक्शन में ट्रेनों की संख्या को बढ़ाएगा। ब्रॉडगेज निर्माण के बाद सिर्फ तीन ही ट्रेनें इस रूट पर चल रही हैं। अब दो ट्रेनों को और बढ़ाने की तैयारी है। हालांकि माला सेक्शन में ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद रेलवे इस रूट पर ट्रेनों का विस्तार करेगा। जिससे पीलीभीत से शाहजहांपुर के बीच पड़ने वाले 42 गांव और कस्बों की जनता को लाभ मिलेगा।पीलीभीत-शाहजहांपुर सेक्शन का ब्रॉडगेज निर्माण 2020 में काम पूरा हुआ था। 2021 में इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। इस रेल खंड में एक साल तक सिर्फ मालगाड़ियों को संचालित किया गया। अभी सिर्फ तीन ही ट्रेन संचालित हो रही हैं। पीलीभीत क्षेत्र के लोगों का मानना है, अभी लखनऊ जाने को वीआईपी ट्रेनें बरेली होकर निकलती हैं, जिससे लंबी दूरी का ...