भभुआ, फरवरी 12 -- जिले के भभुआ व मोहनियां के 24 केंद्रों पर ली जा रही थी परीक्षाकदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में भ्रमण करते दिखे अधिकारी भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के 24 केंद्रों पर पहली फरवरी से शुरू इंटर की वार्षिक परीक्षा सोमवार को संपन्न हो गई। छात्र-छात्राओं ने भभुआ के 18 व मोहनियां के 6 केंद्रों पर परीक्षा दी। प्रथम पाली में उर्दू व द्वितीय पाली में कंप्यूटर साइंस विषय की छात्रों ने परीक्षा दी। वीकक्षक ज्ञान शंकर सिंह ने बताया कि अब मैट्रिक परीक्षा की तैयारी शुरू होगी। यह परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होनी है। परीक्षा को लेकर 8:30 से परीक्षार्थी केंद्र पर जमा होने लगे थे। परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व गेट खुला और परीक्षार्थियों को कतारवद्ध करके बारी-बारी से जांच करते हुए प्रवेश कराया गया। उन्होंने बताया कि प्रवेश कराने से पहले पर...