इटावा औरैया, अप्रैल 10 -- इटावा। संवाददाता मौसम में हुए बदलाव आसमान में छाए बादलों और शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में बुधवार की शाम को हुई हल्की बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिता बढ़ा दी है। बुधवार की सुबह से ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया था और शाम करीब साढ़े तीन बजे हल्की बरसात हो गई। इससे गेहूं की फसल के लिए संकट खड़ा हो गया। बुधवार की सुबह किसानों की आंख खुली तो आसमान में बादलों की उमड़- घुमड़ देख परेशान हो गए। दिनभर किसान गेहूं की फसलों की कटाई में जुटे रहे। ऐसे में खेत से खलिहान तक आपाधापी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...