जमशेदपुर, अप्रैल 25 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर में आलू की थोक और खुदरा कीमतों में भारी अंतर देखा जा रहा है। सबसे लोकप्रिय सब्जी में से एक आलू की थोक कीमत गुरुवार को 2350 रुपए प्रति क्विंटल जबकि खुदरा दर अधिकांश जगहों पर 30 रुपए रही। इस प्रकार थोक और खुदरा कीमतों में प्रति किलो सात रुपए का अंतर है। दो दिन पूर्व यह कीमत 2700 रुपए प्रति क्विंटल थोक जबकि 35 रुपए किलो खुदरा रही थी। बहुत सी जगहों पर तो खुदरा दुकानदारों ने अभी भी 35 रुपए किलो की दर ही पकड़ रखी है। इस मुनाफाखोरी पर फिलहाल लगाम मुश्किल है क्योंकि जिला प्रशासन चुनाव में व्यस्त है। वैसे कीमतें बढ़ने के संबंध में खुदरा दुकानदारों ने यह प्रचारित किया कि चुनाव में वाहनों को पकड़े जाने की वजह से ऐसा हुआ है। परंतु थोक कारोबारियों ने बताया कि कीमतें इसलिए बढ़ीं क्योंकि किसानों के पास आलू खत्म ...