बरेली, अप्रैल 2 -- बरेली। आरटीई के तहत सोबती स्कूल में सीट आवंटित होने के बाद भी छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी की है। छात्र अपने अभिभावकों के साथ मंगलवार को भी सोबती स्कूल पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी भी अभिभावकों की समस्या को सुलझाने के लिए स्कूल गए। मगर, कोई रास्ता नहीं निकला। प्रधानाचार्य ने कहा कि कमेटी से बात करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। अभिभावकों ने कहा कि यदि प्रवेश नहीं मिले तो डीएम से गुहार लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...