नई दिल्ली, फरवरी 9 -- भारत में हैचबैक कारों को ग्राहक खूब पसंद करते हैं। बता दें कि हैचबैच कारों में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का एकछत्र राज है। पिछले महीने यानी जनवरी 2024 में हुई कारों की बिक्री में एक बार फिर मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक बलेनो ने बाजी मारी है। मारुति बलेनो पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार रही। बता दें कि पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो ने सालाना आधार पर 20 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ कुल 19,630 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी महीने में मारुति बलेनो की कुल बिक्री 16,357 यूनिट रही थी। वैगनआर की बिक गई 17000 से अधिक यूनिट

बता दें कि मारुति बलेनो की शुरुआती (एक्स–शोरूम) कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होकर 9.88 लाख रुपये तक जाती है। पिछले महीने हुई कार बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजु...