लखनऊ, फरवरी 21 -- लखनऊ-विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यूनिसेफ उप्र भारतीय जन स्वास्थ्य संस्थान गाँधी नगर गुजरात के तकनीकी सहयोग से प्रदेश के विभिन्न विभागों से आए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हीट वेव (लू) पर आयोजित कार्यशाला का आयोजन किया। प्राधिकरण के सभागार में उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी पीवीएसएम, एबीएसएम वीएसएम (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में प्रदेश के विभिन्न विभागों से 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम केवल ने समस्त प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में आपदा न्यूनीकरण के लिए जा रहे विभिन्न परियोजनाओं जैसे; डॉप्लर राडार, ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन, ऑटोमैटिक रेनगेज, अर्ली वार्निंग सिस्टम और नदी किनारे सेंसर एवं पब्लिक ए...