गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। असुरन चौराहा के समीप रेलवे कॉलोनी की मुख्य सड़क (असुरन से मोहद्दीपुर जाने वाला मार्ग) पर लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाए गए डिवाइडर पर शनिवार की रात 12 बजे के करीब एम्बुलेंस चढ़ गई। एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हुई ही, उसमें सवार मरीज का सिर फट गया, जबकि चालक का जबड़ा फट गया। एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हो गया। इस डिवाइडर पर आए दिन सड़क दुर्घटना होती हैं।दुर्घटना के बाद शोर सुनकर रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कांग्रेस नेता विभेष सिंह बाहर आए तो उन्होंने आसपास के लोगों को एकत्र किया। भाजपा नेता मोहित बहल भी कहीं से आ रहे थे, गाड़ी रोक कर उन्होंने दूसरी एम्बुलेंस बुलाई। सभी ने मिलकर मरीज को दूसरी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। रात में पार्षद प्रतिनिधि मंतालाल यादव को भी सूचना दी। रविवार को मंता लाल यादव ने रे...