आजमगढ़, फरवरी 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। मदरसा बोर्ड की सेकेंड्री, सीनियर सेकेंड्री, कामिल व फाजिल की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो जाएंगी। इसे लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 19 केंद्रों पर कुल 3670 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्रों केंद्रों पर डेस्क स्लिप लगा दी गई है। नकल रोकने के लिए पांच सचल दल व दस सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी। पहली पाली में मुंशी, मौलवी तथा द्वितीय पाली में आलिम व फाजिल की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर दो सौ से अधिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षाएं 21 फरवरी तक चलेंगी। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई...