संभल, मई 5 -- लोकसभा चुनाव के लिए कई दिनों से सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। भाजपा और सपा के स्टार प्रचारक लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को रिझाने के लिए कई रैलियां कर चुके हैं। रविवार को चुनावी शोर थम जाएगा। शाम छह बजे के बाद किसी भी राजनीतिक दल को चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। जनसभाओं और लाउडस्पीकर का शोर बंद हो जाएगा। प्रत्याशी भी केवल डोर-टू-डोर ही प्रचार कर सकेंगे। वहीं जिला प्रशासन ने भी चुनाव कराने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। संभल सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। इसके लिए संभल-रजपुरा मार्ग स्थित नवीन पुलिस लाइन परिसर से 6 मई को पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू की जाएगी। पुलिस लाइन परिसर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले की पांचों विधानसभाओं में चुनाव संपन...