जमशेदपुर, अप्रैल 14 -- दलमा विशुआ सेंदरा समिति ने दलमा में 20 मई को सेंदरा मनाने की तिथि की घोषणा कर दी है। हालांकि इस बार चुनाव आचार संहिता लागू है। आचार संहिता के दौरान सेंदरा के लिए शिकारी पारंपरिक हथियार लेकर दलमा पर चढ़ाई नहीं कर सकेंगे। इस बार सभी नाके पर सख्ती रहेगी। इसलिए दलमा में सेंदरा की इस बार औपचारिकता ही होगी।चुनाव आचार संहिता के चलते सीमावर्ती जिले के सभी प्रवेश द्वार पर नाके लगाए गए हैं। इसके साथ ही दलमा के चारों पर इंट्री प्वाइंट पर भी नाकेबंदी की जाएगी। लोगों के हथियार लेकर चलने की पूरी तरह मनाही रहेगी। हथियार पकड़े जाने पर जब्त कर लिया जाएगा। जमशेदपुर लोकसभा में 25 मई को मतदान है। मतदान तक सभी को हथियार प्रशासन के पास जमा करने का निर्देश दिया गया है। दलमा में पड़ोसी राज्यों से आते हैं शिकारी दलमा में सेंदरा मनाने के लिए...