चम्पावत, मार्च 28 -- चम्पावत। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थों की तेजी से धरपकड़ की है। जिलेभर में छह सौ लीटर से अधिक शराब पकड़ी जा चुकी है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर जिले के सभी नाको पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद से 470 व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही, 16 एनबीडब्ल्यू तामील, 541 लाइसेंसी शस्त्र जमा, तीन व्यक्तियों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार, नौ को 635 लीटर अवैध शराब के संग गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को एसपी ने पाटी थापा क्षेत्र के तहत वालिक बैरियर में नियुक्ति एफएसटी और एसएसटी की कार्रवाई का जायजा लिया। यहां एसपी के सामने कई वाहनों की कड़ी चेकिंग की गई। एसपी ने पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...