देवरिया, अप्रैल 19 -- देवरिया, निज संवाददाता।जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बलियवा गांव में पहुंच कर अग्निकांड से हुए नुकसान का जायजा लिया। उनके साथ एसपी संकल्प शर्मा भी मौजूद रहे। डीएम ने अग्निकांड से हुई फसल क्षति का त्वरित सर्वे करने के लिए राजस्वकर्मियों को निर्देशित किया, जिससे अग्निकांड से प्रभावित किसानों को नियमानुसार समयबद्ध क्षतिपूर्ति दी जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने आग की घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया। जिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि भूसा बनाने वाली स्ट्रॉ-रिपर मशीन का प्रयोग तभी किया जाए जब यह सुनिश्चित हो जाये कि सभी निकटवर्ती खेतों में फसल की कटाई हो चुकी हो। स्ट्रॉ रिपर मशीन की चिंगारी से आग लगने की घटना देखी जा रही है। गेहूं कटाई में प्रयोग की जा रही कंबाइन मशीन के साथ फायर एक्सटिंग्शर अथवा पानी...